Farmer Protest: Rahul Gandhi ने कृषि कानूनों को लेकर कहा, अब भी वक्त है Modi Ji | वनइंडिया हिंदी

2021-01-10 643

45 days have passed since the farmers' agitation against the three new agricultural laws of the Center. Farmers are stuck on the borders of Delhi and are adamant on demanding the government withdraw the laws. Meanwhile, Congress leader Rahul Gandhi has once again targeted the Modi government. Rahul Gandhi tweeted while sharing an old video of his speech in Parliament. Rahul has asked PM Modi to support the donors and leave the capitalists.

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन को 45 दिन बीत चुके हैं। किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और सरकार से कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण का एक पुराना वीडियो शेयर किया करते हुए ट्वीट किया है। राहुल ने पीएम मोदी से अन्नदाताओं का साथ देने और पूंजीपतियों का साथ छोड़ने को कहा है।

#FarmerProtest #RahulGandhi #PMModi